रूस से हथियार क्रय करने में भारत प्रथम क्रमांक पर !

मास्को – रूस की अधिकृत समाचार संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत ५ वर्षों में रूस ने भारत को लगभग १३ अरब डॉलर्स अर्थात १ लाख करोड रुपए के हथियारों की आपूर्ति की है । रूस में तैयार किए हथियारों में २० प्रतिशत हथियार केवल भारत क्रय कर रहा है । यूक्रेन युद्ध के कारण रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का दोनों ही देशों के हथियारों के क्रय (खरीदारी) पर कोई परिणाम नहीं हुआ । रूस से हथियार क्रय करने में भारत ‍विश्व में प्रथम क्रमांक पर है ।

रूस के ‘फेडरल सर्विस फॉर मिलिटरी टेक्निकल कॉर्पोरेशन’ के प्रमुख दिमित्री शुगायेव ने कहा, ‘भारत के अतिरिक्त चीन तथा अनेक दक्षिण पूर्व एशियाई देश रूस से हथियार क्रय कर रहे हैं । अमेरिका तथा पश्चिमी देशों ने रूस से हथियार न क्रय करने हेतु भारत पर बहुत दबाव डाला; परंतु भारत इस दबाव के आगे नहीं झुका तथा दोनों ही देशों में संबंध बनाए रखे ।