कोटक महिंद्रा बैंक ने हास्य कलाकार तन्मय भट को दिखाने वाले विज्ञापन वापस लिए !
-
तन्मय भट ने भगवान गणेश पर दिया था अपमानजनक वक्तव्य !
-
हिन्दुओं के बैंक खाते बंद करने का परिणाम !
नई दिल्ली – यूट्यूब वीडियो प्रसारक एवं हास्य कलाकार तन्मय भट्ट ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ के एक विज्ञापन में दिखाई दिए। अब उन्हें उसमें से हटा दिया गया है। तन्मय भट द्वारा हिंदू धर्म का अपमान करने और बच्चों के अश्लील चलचित्रों को बढ़ावा देने की सूचना बैंक को सामाजिक माध्यमों के माध्यम से भेजी गई थी। बैंक ने तदोपरांत अपने विज्ञापन को वापस ले लिया है। तन्मय भट ने श्री गणेश के संबंध में अपमान कारक वक्तव्य भी ट्वीट किया था। उन पर बच्चों के यौन शोषण करने का भी आरोप है।
Kotak Mahindra Bank withdraws ad campaign featuring controversial AIB comedian Tanmay Bhat after backlashhttps://t.co/m1uj74wXvs
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 13, 2023
१. विज्ञापन प्रदर्शित होने के उपरांत अनेक लोगों ने बैंक के अपने खाते बंद कर दिए, जबकि कुछ ने सामाजिक माध्यमों पर घोषणा की कि वे ऐसा करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, कहा जाता है कि बैंक ने उपरोक्त निर्णय लिया है।
२. बैंक ने एक ट्वीट में कहा, “हमारा बैंक ऐसे किसी भी विचार का समर्थन नहीं करता है जो किसी व्यक्ति या समूह को हानि पहुंचाता हो। इसलिए हमने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है।
संपादकीय भूमिकाऎसे लोगों पर आरोप पत्र प्रविष्ट कर उन्हें कारागार में क्यों नहीं डाला जाता? |