पाकिस्तान में भीड द्वारा पुलिस थाने में घुसकर ईशनिंदा प्रकरण के आरोपी की हत्या !
इस्लामाबाद – ईशनिंदा प्रकरण के आरोपी वारिस ईसा से प्रतिशोध लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की हिंसक भीड ने ११ फरवरी को पुलिस थाने पर आक्रमण किया । इसके उपरांत इस भीड ने आरोपी को निर्वस्त्र कर अमानवीय तरीके से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी । यह घटना वारबर्टन के ननकाना साहब पुलिस थाने में हुई ।
Man accused of blasphemy dragged out of police station, stripped naked, beaten to death by mob in Pakistan – VIDEOhttps://t.co/Yxp7u4QRjr
— TIMES NOW (@TimesNow) February 12, 2023
वारिस इसा २ वर्ष उपरांत बंदीगृह से छूटने के पश्चात घर लौटा था । वहां पवित्र ग्रंथ पर अपनी पूर्व पत्नी का छायाचित्र लगाकर जादू टोना करता था । इस घटना के अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे । कहा जा रहा है कि यही हत्या का कारण है । प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आक्रमण में सम्मिलित लोगों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है ।