नए रेल मार्ग के निर्माण में आनेवाले मंदिर के श्री हनुमान को रेलवे प्रशासन की नोटिस !
|
मुरैना (मध्य प्रदेश) – यहां रेलवे प्रशासन ने रेलवे की भूमि पर स्थित श्री हनुमान मंदिर के भगवान श्री हनुमान को नोटिस भेजी है । इस नोटिस में श्री हनुमान को अतिक्रमणकर्ता बताकर ७ दिनों में मंदिर हटाने को कहा है । यदि मंदिर नहीं हटाया, तो रेलवे प्रशासन स्वयं होकर कार्यवाही करेगा और उसका खर्च भी वसूल करेगा ।
मध्यप्रदेश के मुरैना में @RailMinIndia ने मंदिर में विराजमान भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर बजरंगबाली को अतिक्रमणकारी बता कर चेतावनी दी है क़ि 7 दिन के अंदर अगर अतिक्रमण नही हटाया तो वसूली बजरंगबली से होगी । @AshwiniVaishnaw जी बताए कितने अवैध मज़ार को ऐसा नोटिस दिया है pic.twitter.com/lz4AowyKE2
— ALOK JHA (@STVAlok) February 12, 2023
ग्वालियर-श्योपुर ‘ब्रॉडगेज रेलवे लाइन’ का काम चालू है । सबलगढ तहसील में हनुमान मंदिर इस मार्ग के बीच आ रहा है । यह रेलवे की भूमि है और उस पर यह मंदिर बनाया गया है । इस कारण रेलवे ने सीधे श्री हनुमान को नोटिस भेजा है ।
संपादकीय भूमिकारेलवे प्रशासन कभी चर्च और मस्जिद को इस प्रकार नोटिस भेजकर उसके अनुसार कार्यवाही करता है क्या ? |