बेंगलुरु में ‘अलकायदा’ का आतंकवादी पकड़ा गया
बेंगलुरु (कर्नाटक) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन्.आय.ए.) ने यहां से ‘अलकायदा’ के आतंकवादी आरिफ को बंदी बनाया है । वह इंटरनेट के माध्यम से विगत २ वर्षों से अलकायदा के आतंकवादियों के संपर्क में था । यह बेंगलुरु में ही सॉफ्टवेअर अभियंता के रूप में कार्यरत था ।
NIA ने बेंगलुरु से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था, 2 साल से अल-कायदा के संपर्क में था; ISIS में शामिल होना चाहता था#NIA #Bengaluru #terrorists https://t.co/NwqT0XjMpk
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 11, 2023
एन.आय.ए.ने बताया कि आरिफ कट्टरपंथी है, फिर भी अभीतक किसी संगठन से जुड़ा नहीं है । शीघ्र ही वह ईरान और अफगानिस्तान जाने की तैयारी में था ।