अमेरिका में अब दिखी हवा में उडती वस्तु !
वाश्गिंटन – कुछ दिन पूर्व अमेरिका में जासूसी गुब्बारा दिखाई देने के पश्चात अब अलास्का में पुनः हवा में उडनेवाली एक वस्तु दिखाई दी है । यह वस्तु हवा में ४० सहस्र फूट ऊंचाई पर उड रही थी । तदुपरांत अमेरिका के लडाकू वायुयान ने यह वस्तु गिरा दी है । यह वस्तु किसने भेजी है ? कहां से आई ? एवं वह भेजने का उद्देश्य क्या है ? इस विषय में अबतक अमेरिका को जानकारी नहीं मिल सकी है । कुछ दिनों पूर्व ही अमेरिका के इसी लडाकू वायुयान ने इसी प्रकार जासूसी गुब्बारा भी नष्ट किया था ।
US shoots down car-sized unidentified high-altitude aerial object flying above #alaskahttps://t.co/XyI2WSF3DJ
— Financial Express (@FinancialXpress) February 11, 2023
अमेरिका की गुप्तचर संस्था के किए दावे के अनुसार, चीन जासूसी गुब्बारों द्वारा पूरे विश्व के सेना की छावनी पर जासूसी कर रहा है । इस प्रकार चीन द्वारा की गई जासूसी में भारत भी समाहित है ।