‘डॉ. आंबेडकर जीवित होते, तो मैंने उन्हें गोली मारी होती’ ऐसा कहने वाले दलित नेता को बंदी बनाया
‘रिडल्स इन हिंदुइजम्’ पुस्तक के माध्यम से डॉ. आंबेडकर द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
नई देहली – तेलंगाना में ‘राष्ट्रीय दलित सेना’ नामक संगठन चलानेवाले नेता हमारा प्रसाद को पुलिस ने बंदी बनाया है । उन्होंने एक वीडियो प्रसारित कर डॉ. आंबेडकर के विषय में आपत्तिजनक विधान किया था । हमारा प्रसाद ने वीडियो में डॉ. आंबेडकर की एक पुस्तक को हाथ में लेकर कहा था कि, डॉ. आंबेडकर ने उनकी ‘रिडल्स इन हिंदुइजम्’ (हिन्दू धर्म की पहेलियां) इस पुस्तक में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है । जिस प्रकार नाथूराम गोडसे ने म. गांधी का वध किया, वैसे मैं भी डॉ. आंबेडकर को गोली मारकर उनका वध करता ।
A man from #Telangana has been arrested by the @hydcitypolice after he shot a video of himself making controversial remarks about #DrBRAmbedkar. https://t.co/8CrjEczsxF
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) February 11, 2023
हमारा प्रसाद का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत बहुजन समाज पार्टी तेलंगाना शाखा के प्रमुख आर.एस. प्रवीण कुमार ने यह वीडियो शेयर करते हुए प्रसाद पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है ।