छत्तीसगड में नक्सलवादियों द्वारा भाजपा पदाधिकारी की हत्या !
रायपुर – बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रुप में पहचाने जाने वाले नारायणपुर जिले के डोंगर क्षेत्र में नक्सलवादियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी ।
Local BJP leader Sagar Sahu shot dead at his home by Naxals in Narayanpur, Chhattisgarh
https://t.co/nWTN5X9wGz— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 11, 2023
अ. १० फरवरी की रात ८ बजे साहू के घर पर टीवी देखते समय ८ नक्सलवादी साहू के घर में घुसे और उनके सिर पर गोलियां मारी ।
आ. साहू को अस्पताल में भर्ती किया गया । वहां उन्हें मृत घोषित किया गया ।
इ. साहू को मारने के लिए नक्सलवादी ग्रामीणों की वेशभूषा धारण कर आए थे । रात ८ बजे उन्होंने साहू के घर का दरवाजा खटखटाया । दरवाजा खुलने पर नक्सलवादी साहू की ओर दौडे ।
ई. उन पर गोलियां चलाते समय नक्सलवादियों ने ‘नक्सलवादी जिंदाबाद’ के नारे लगाए । साहू पिछले २५ वर्षों से भाजपा में सक्रिय थे ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस राज्य में इससे अलग क्या अपेक्षित है ? केंद्र सरकार ने अब पनप रहे नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास करना आवश्यक है ! |