पाकिस्तान को बिना कर्ज दिए वापस चली गई अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की टीम !

पाकिस्तान द्वारा नियम और शर्तें नहीं मानने का परिणाम !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – आर्थिक दिवालिएपन की दहलीज पर खडे पाकिस्तान को आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से पाकिस्तान में पिछले १० दिनों से बैठी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की टीम पाकिस्तान को फूटी कौडी दिए बिना ही वापस चली गई । पिछले १० दिनों से पाकिस्तान सरकार और इस टीम के बीच चल रही चर्चा का कुछ भी हल न निकलने से पाकिस्तान को कोई भी सहायता नहीं मिली । मुद्रा कोष की ओर से पाकिस्तान के सामने अनेक नियम और शर्तें रखी गई थीं । जिसमें सुरक्षा खर्च में कमी करना, पेट्रोल और डीजल की दर बढाना आदि का समावेश था; लेकिन सरकार को यह स्वीकार न होने के कारण मुद्रा कोष की टीम वापस जाने की बात कही जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान को मुद्रा कोष से बडी अपेक्षा थी, यह भी समाप्त होने से पाकिस्तान को अब दिवालिया होने से कोई भी नहीं रोक सकता है, यह और अधिक स्पष्ट हुआ है !