अफगानिस्तान में भारत, चीन और ईरान के दूतावासों पर आक्रमण करेगा इस्लामिक स्टेट !
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से सामने आई इस्लामिक स्टेट (खुरासान) की धमकी !
नई देहली – इस्लामिक स्टेट (खुरासान), इस आतंकी संगठनने अफगानिस्तान में भारत, ईरान और चीन के दूतावासों पर आक्रमण करने की धमकी दी है । कहा जा रहा है कि इसप्रकार वह तालिबान और संयुक्त राष्ट्र के देशों के बीच संबंध बिगाडने का प्रयास कर रहा है । इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है ।
भारतीय दूतावास पर आतंकी हमले शुरू करने की धमकी का खुलासा UN की रिपोर्ट में हुआ है#IslamicState #UN #India https://t.co/XNQZkf6XEx
— Zee News (@ZeeNews) February 9, 2023
इस्लामिक स्टेट (खुरासान) स्वयं को तालिबान के विकल्प के रूप में समझ रहा है । रिपोर्ट के अनुसार, “तालिबान अफगानिस्तान की रक्षा करने में असमर्थ है ।” इस आतंकवादी संगठन के मध्य और दक्षिण एशिया में ३ सहस्त्र आतंकवादी हैं । वे वर्तमान में ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं ।