लखनऊ का तुरंत ही नाम परिवर्तन होगा !
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की घोषणा !
भदोही (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य की राजधानी लखनऊ का नाम परिवर्तन करने के संबंध में वक्तव्य किया है । यहां पत्रकारों से बोलते हुए पाठक ने कहा कि लखनऊ के बारे में सभी जानते हैं कि यह लक्ष्मणजी की नगरी है ।
Lucknow can be soon renamed as ‘Lakshman Nagari’: UP Dy CM Brajesh Pathak#Lucknow https://t.co/2LLBIBCEzr
— Catch News (@CatchNews) February 8, 2023
इसलिए सरकार तुरंत ही इस शहर का नाम परिवर्तन करेगी । बीजेपी सांसद संगम गुप्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लखनऊ का नाम परिवर्तन करने की मांग की है l श्री. गुप्ता ने कहा कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम द्वारा उनके भाई लक्ष्मण को लखनऊ उपहारस्वरूप दिया गया था; इसलिए इस नगर को ‘लखनपुर’ या ‘लक्ष्मणपुर’ के नाम से जाना जाता था । १८ वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने इसका नाम परिवर्तित कर ‘लखनऊ’ कर दिया था ।
हैदराबाद को भाग्यनगर करने की भी हो रही है मांग !
गत कुछ वर्षों से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का नाम परिवर्तित कर भाग्यनगर करने की मांग की जा रही है । जुलाई २०२२ में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेलंगाना की राजधानी का उल्लेख ‘भाग्यनगर’ किया था ।