भूकंप के कारण तुर्की की अर्थव्यवस्था को झटका
अंकारा (तुर्की) – आर्थिक संकट के समय तुर्की में आए भूकंप के कारण वहां की अर्थव्यवस्था को बडा झटका लगा है । वहां की मुद्रा ‘लिरा’ के मूल्य में गिरावट हुई है । अमेरिका के भूगर्भ विशेषज्ञों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण १ अरब डॉलर (लगभग ८ सहस्र करोड रुपए) की हानि होने का अंदाजा है । जनवरी २०२० में इसी प्रदेश में ६.७ तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग ४ सहस्र ९०० करोड रुपयों की हानि हुई थी ।
#Turkey’s lira hits a fresh record low and its stock markets tumbles as a major #earthquake adds to pressures from a strong dollar, geopolitical risks and surprise inflation readings out of the country.https://t.co/yKqGCn2OM2
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) February 6, 2023
१. बीबीसी ने उसके वृत्त में तुर्की की एक महिला का हवाला देते हुए कहा कि, पिछले वर्ष यह महिला लगभग १९ सहस्र ७०० रुपए घर का किराया देती थी । अब उसके घर के मालिक ने घर का किराया दोगुना किया है ।
२. इस्तंबूल में एक होटल के व्यवस्थापक एर्सिन फुआट ने कहा कि, अब तुर्की में केवल अधिक अमीर अथवा अधिक गरीब लोग ही हैं , मध्यमवर्ग नहीं । सरकारी सहायता के उपरांत भी महंगाई का सामना करना कठिन है । यहां भविष्य अंधकार में है ।
३. ‘आगामी काल में तुर्की की परिस्थिति और भी विकट हो सकती है’, ऐसा कहा जा रहा है; कारण ‘राष्ट्रपति एर्दोगन आर्थिक सिद्धांतों के विरुद्ध चल रहे हैं । वे नियमित ही ब्याजदर में कमी कर रहे हैं । लोग कह रहे हैं कि दूसरे देशों के केंद्रीय बैंक महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं ।