उच्चतम न्यायालय की ओर से हिन्दू विरोधी पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका रद्द !
पैसों का भ्रष्टाचार किए जाने का प्रकरण
नई देहली – उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के न्यायालय में हिन्दू विरोधी पत्रकार राणा अय्यूब के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुकदमा प्रविष्ट किया गया है । इस मुकदमे को चुनौती देने वाली याचिका अय्यूब ने उच्चतम न्यायालय में प्रविष्ट की थी । यह याचिका न्यायालय ने रद्द कर दी ।
SC dismisses plea of alleged journalist Rana Ayyub challenging summons by Ghaziabad court in money laundering case.
Bibi Ko Jail Pasand Hai! pic.twitter.com/KG0nnk52ht
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) February 7, 2023
न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रहमण्यम् और न्यायमूर्ति जे.बी. पार्डीवाला की खंडपीठ ने गाजियाबाद की सीबीआई की विशेष न्यायालय में अय्यूब को अपना पक्ष रखने की अनुमति दी । कोरोना महामारी के समय अय्यूब ने रोगियों के लिए धन एकत्रित किया था । इस धन का उपयोग पीडितों के लिए न करते हुए स्वयं के हित के लिए प्रयोग किए जाने का आरोप उन पर किया गया है ।