तुर्की में भूकंप के कारण ५ सहस्र से अधिक लोगों की मृत्यु
तुर्की में आपातकाल घोषित
अंकारा (तुर्कस्थान) – तुर्की में आए भूकंप से अभी तक तुर्की और सीरिया में ५ सहस्र से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई तथा १५ सहस्र से अधिक लोग घायल हो गए हैं । पिछले २४ घंटे में तुर्की में ४ बार भूकंप के बडे झटके लगे । इसमें अभी तक १० शहरों के २ सहस्र से अधिक इमारतें गिर गई हैं । सीरिया में कम से कम ७८३ लोग मारे गए हैं तथा ६३९ लोग घायल हो गए हैं । तुर्की में आपातकाल घोषित किया गया है ।
Turkey earthquake LATEST: Third quake hits close to surface as death toll surpasses 5,000 https://t.co/5wuVh7ZVAL
— Daily Mail Online (@MailOnline) February 7, 2023
भारत की ओर से सहायता
भारत ने तुर्की को सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है । भारत की राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन बल की २ टुकडियां तुर्की पहुंच गई हैं । उनके साथ एक श्वान पथक भी है ।