मध्यपूर्व के ४ देशों में ७.८ तीव्रता का भूकंप : १९०० लोगों की मृत्यु
नई देहली – मध्यपूर्व के तुर्की, सीरिया, लेबनॉन और इजराइल देशों में ६ फरवरी की सुबह ७.८ तीव्रता का भूकंप आने से २००० से अधिक लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है तथा हजारों लोग घायल हुए हैं । ‘युनायटेड स्टेट्स जिऑलॉजिकल सर्वे’की जानकारी के अनुसार तुर्की में मृत लोगों की १ हजार पहुंच गई है तथा यह १० हजार तक पहुंच सकती है । भूकंप का केंद्रबिंदु तुर्की और उसके समीप सीरिया के भागों में सबसे अधिक हानि हुई है । तुर्की में अभी तक २८४ लोगों की मृत्यु हुई है, एसं ४४० लोग घायल हुए हैं । सीरिया में २३७ लोगों की मृत्यु हुई है एवं ६३९ घायल हुए हैं । लेबनॉन एवं इजराइल में भूकंप के झटके अनुभव हुए; परंतु वहां कुछ भी हानि नहीं है । वर्ष १९३९ में तुर्की में ७.८ रिक्टर स्केल का भूकंप आया था तब ३० हजार लोगों की मृत्यु हुई थी ।
तुर्की एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से दहल चुका है. https://t.co/9KLBU5TrEo
— AajTak (@aajtak) February 6, 2023
अंकारा, गझियानटेप, कहरामनमारा, दियारबाकीर, मालत्या, नुरदगी आदि १० शहरों में बडे प्रमाण में हानि हुई है । इन शहरों में २५० से अधिक इमारतें नष्ट होने का समाचार है । अनेक लोक मलबे के नीचे दबे हैं । लोगों को बचाने का कार्य आरंभ है । अनेक भागों में आपातकाल की घोषित किया गया है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप के बारे में दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि, भारत तुर्की के लोगों के साथ खडा है और इस संकट से निपटने के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है ।
Deeply pained to learn that the devastating earthquake has also affected Syria. My sincere condolences to the families of the victims. We share the grief of Syrian people and remain committed to provide assistance and support in this difficult time.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
भारत सरकार ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन दल’ के १०० सदस्यों एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजेगी ।
शोधकर्ता ने २ दिन पहले दी भूकंप की चेतावनी !
एस्.एस्.जी.इ.ओ.एस् (ssgeos) में काम करने वाले एक शोधकर्ता फ्रैंक हुगरबीट्स ने ३ फरवरी को भूकंप के बारे में ट्वीट किया था ।
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023
फ्रैंक हूगरबीट्स ने ट्वीट किया कि निकट भविष्य में दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया एवं लेबनान में ७.५ रिक्टर स्केल का भूकंप आएगा । इस ट्वीट के साथ उन्होंने भूकंप का केंद्र दिखाते हुए एक नक्शा भी साझा किया ।