सिखों के शस्त्र धारण करने पर रोक लगाएं !
-
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों ने दिया गृह मंत्री क्लेयर ओ’नील को निवेदन !
-
ऑस्ट्रेलिया से निहंग सिखों को तत्काल बाहर करने की मांग
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) – २९ जनवरी को खालिस्तानियों द्वारा भारतीयों पर किये गये आक्रमण के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री क्लेयर ओ’नील को एक निवेदन दिया गया । यह निवेदन गृह मंत्री क्लेयर ओ’नील को यहां श्री दुर्गा मंदिर के दर्शन करने के उपरांत दिया। इसके माध्यम से ७ मांगें की गई हैं। उन्होंने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
Aust Hindu Assn launches petition calling for a ban on the carrying of weapons in public places, following a recent spate of violence involving Khalistani cult. Weapons must only be allowed in the hands of trained law enforcement officers, not hooligans. https://t.co/t1bRVHECJd
— Australian Hindu Media (@austhindu) February 5, 2023
भारतीयों द्वारा की गई मांगें !
१. सिखों द्वारा शस्त्र रखने की प्रथा व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ।
२. अस्थायी पत्र पर आए निहंग सिखों (नीले रंग की पगडी परिधान करने वाले सिख) को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किया जाना चाहिए ।
३. धार्मिक स्थलों व चौपहिया वाहनों पर लगे आपत्तिजनक पट्टिकाएं त्वरित हटवाई जाएं ।
४. २९ जनवरी २०२३ को हुए आक्रमण के पीडितों को शीघ्रातिशीघ्र न्याय मिले ।
५. खालिस्तानियों ने २९ जनवरी को मेलबर्न में हिन्दुओं पर आक्रमण किया था । सरकार को पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए ।
६. सिख धर्म स्थलों को कट्टरपंथियों से मुक्त किया जाए ।
७. इन सभी प्रकरणों की नियमित समीक्षा होनी चाहिए ।