वाराणसी के एक गांव के श्रीहनुमान मंदिर में अज्ञातों द्वारा मूर्ति की तोडफोड !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां चौबेपुर के डुबकिया गांव में खपडिया बाबा आश्रम की दक्षिणामुखी श्रीहनुमान मंदिर में स्थित मूर्ति की तोडफोड की गई, तो त्रिशूल बाहर फेंक दिया गया है । तथा यहां का शिवलिंग गुम कर दिया गया है । नंदी की मूर्ति भी बाहर फेंक दी गई है । सीसीटीवी चित्रण द्वारा पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है । तथा यहां नई मूर्ति स्थापित करने का भी आश्वासन दिया है । तोडफोड की यह घटना ५ फरवरी की रात्रि में हुई ।
शिवलिंग उखाड़ा, नंदी-हनुमान की मूर्ति खंडित, त्रिशूल तोड़ा: वाराणसी के मंदिर में तोड़फोड़ से लोग आक्रोशित, पुलिस ने फिर से प्राण-प्रतिष्ठा का दिलाया भरोसा#Varanasi #Temple https://t.co/5zlv75dRp1
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 6, 2023
संपादकीय भूमिकाइस्लामी देशों में नहीं, अपितु हिन्दुबहुसंख्यक भारत में हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित हैं, यह हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक ! |