ईरान में बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने वाली भारतीय महिला खिलाडी को पहनना पडा हिजाब !
पदक लेने वाली महिला खिलाडियों को हिजाब पहनने का पहले ही स्पष्ट किए जाने का आयोजकों का दावा !
(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर और गर्दन ढंकने के लिए प्रयोग किया जाने वाला वस्त्र)
तेहरान ( ईरान ) – भारतीय बैडमिंटन खिलाडी तान्या हेमंत ने यहां की ३१ वीं ईरान प्राइज इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीती । उसे स्वर्ण पदक देते समय हिजाब पहनने के लिए बाध्य किया गया । प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया, ‘हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि, पदक लेने के लिए आनेवाली युवती को हिजाब पहनना अनिवार्य होगा ।’ विशेषता यह कि, महिलाओं के मैच पुरुषों को देखने की अनुमति नहीं दी गई थी । यहां प्रवेशद्वार पर ही ‘पुरुषों को अनुमति नहीं’, ऐसा पोस्टर लगाया गया था ।
भारत की तान्या हेमंत को ईरान में मेडल लेने के लिए पहनना पड़ा हिजाब- रिपोर्ट#TanyaHemanth #Shuttler #Hijab #Iran https://t.co/HajaySfr7c
— Dainik Jagran (@JagranNews) February 6, 2023
संपादकीय भूमिकाईरान कट्टर इस्लामी देश है । इस कारण भारत के ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी साथ ही महिला संगठन इस घटना के संदर्भ में दुम दबाकर बैठेगें, इसमें क्या आश्चर्य ? |