‘मुशर्रफ शांति की सच्ची शक्ति थे !’
कांग्रेस सांसद शशि थरुर का वैचारिक दिवालियापन !
नई देहली – कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे परवेज मुशर्रफ वर्ष २००२ से २००७ के समय शांति की सच्ची शक्ति बने थे, ऐसा ट्वीट कांग्रेस के सांसद शशि थरुर ने किया है । (मुसलमानों की चाटुकारी करके लिए भारत विरोधियों का गुणगान करनेवाले कांग्रेसियों का राजनीतिक अस्तित्व राष्ट्रप्रेमी समाप्त करेंगे, यह निश्चित है ! – संपादक) थरुर ने आगे कहा कि, उस समय ‘मैं संयुक्त राष्ट्र में उनसे हमेशा मिलता था । चतुर और कूटनीतिज्ञ होने के साथ ही उनमें वैचारिक स्पष्टता भी है, यह मेरे ध्यान में आया था’, । थरुर के इस ट्वीट पर भाजपा ने टिप्पणी की है ।
“Pervez Musharraf, Former Pakistani President, Dies of Rare Disease”: once an implacable foe of India, he became a real force for peace 2002-2007. I met him annually in those days at the @un &found him smart, engaging & clear in his strategic thinking. RIP https://t.co/1Pvqp8cvjE
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 5, 2023
संपादकीय भूमिकाभारत से हमेशा घृणा करनेवाले और वर्ष १९९९ में कारगिल युद्ध करनेवाले मुशर्रफ के विषय में राष्ट्रविरोधी कांग्रेसवाले ही ऐसा बोल सकते हैं, इसमें क्या आश्चर्य ? |