कैनडा में बढते हिन्दुद्वेष के कारण कैनडा के नागरिक दुखी हैं ! – कैनडा के सांसद चंद्र आर्य
कैनडा में भारतीय वंश के सांसद द्वारा मंदिर की तोडफोड का सूत्र संसद में उपस्थित !
ओटावा (कैनडा) – कैनडा के ब्रैम्पटन नगर में हिन्दुओं के गौरीशंकर मंदिर में की गई तोडफोड का सूत्र भारतीय वंश के सांसद चंद्र आर्य ने कैनडा की संसद में उपस्थित किया । इसके साथ यहां खालिस्तान समर्थन की घोषणाएं भी लिखी गई थीं । भारतीय दूतावास ने भी इस घटना का विरोध किया था ।
‘Hindu Canadians are pained by rising Hinduphobia’: Canadian MP raises the issue of attack on Hindu temples in Parliamenthttps://t.co/ABTy2Cq93T
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 2, 2023
सांसद चंद्र आर्य ने संसद में कहा कि कैनडा में बढते हिन्दुद्वेष के कारण कैनडा के नागरिक दुखी हैं । कैनडा सरकार को इस घटना को रोकने हेतु प्रयास करना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाभारत के कितने हिन्दू लोकप्रतिनिधि देश तथा विदेश में हिन्दुओं के मंदिर तथा हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमण के सूत्र संसद तथा विधानसभा में उपस्थित करते हैं ? |