‘बीबीसी’ पऱ प्रतिबंध लगाने की मांग !

भारत के मानचित्र (नकाशे) से कश्मीर को हटाया !

‘बीबीसी’ ने भारत के मानचित्र से कश्मीर को हटाया

 

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

नई देहली – ‘बीबीसी’ ने भारत के मानचित्र से (नकाशे से)) कश्मीर को हटाया, ऐसा वृत्त सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । वर्ष २०१५ में बीबीसी के वीडियो में यह मानचित्र बताया गया था, ऐसा उजागर हुआ है । इसलिए अब बीबीसी पर भारत में ही संपूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग सामाजिक माध्यमों द्वारा की जा रही है । इससे पूर्व ही बीबीसी ने वर्ष २००२ के गुजरात दंगों पर  तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं विद्यमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की आलोचना करनेवाली डोक्युमेन्ट्री बनाई थी । इस डोक्युमेन्ट्री पऱ भारत द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है ।

संपादकीय भूमिका

कभी भारत के, तो कभी भारत के प्रधानमंत्री के विरुद्ध विषैला वक्तव्य करनेवाले ‘बीबीसी’ पर सरकार प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती ?