आनेवाले आर्थिक वर्षों में सकल राष्ट्रीय उत्पादन (जीडीपी) ६.५ होगा !
नई देहली – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद के बजट सत्र में वित्तीय वर्ष २०२३-२४ के लिए आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया । इसमें सकल राष्ट्रीय उत्पादन की मात्रा (डीजीपी) ६.५ बताई गई है । इस सर्वेक्षण में भारत ही विश्व में सबसे तेज गति से बढने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था होने की बात कही गई है ।
Summary of #EconomicSurvey 2022-23
India to witness #GDP growth of 6.0 percent to 6.8 percent in 2023-24, depending on the trajectory of economic and political developments globally#EconomicSurvey 2022-23 projects a baseline GDP growth of 6.5 percent in real terms in FY24
1/2 pic.twitter.com/03caXps4pE
— PIB India (@PIB_India) January 31, 2023
आर्थिक सर्वेक्षण अर्थात् क्या ?
आर्थिक सर्वेक्षण अर्थात देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी है , यह दिखाना । आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले वर्ष का लेखाजोखा, साथ ही आगामी वर्ष की सूचना, चुनौतियां और उपाय प्रस्तुत किए हुए रहते हैं । बजट के एक दिन पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है । आर्थिक सर्वेक्षण एक प्रकार से अर्थव्यवस्था को दिशा देने का काम करता है; कारण भारत की अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है और उसे सुधारने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है, यह आर्थिक सर्वेक्षण दिखाता है ।