हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने भाजपा विधायक राज सिन्हा से की सद्भावना भेंट !
धनबाद (झारखंड) – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने यहां के भाजपा विधायक श्री. राज सिन्हा से सद्भावना भेंट की । इस अवसर पर समिति के पूर्व एवं पूर्वाेत्तर भारत समन्वयक श्री. शंभू गवारे एवं श्री. अमरजीत प्रसाद उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री. शिंदे ने श्री. सिन्हा को ‘हलाल प्रमाणपत्र’ की भीषणता के प्रति अवगत कराया ।
इस अवसर पर श्री. शिंदे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से भारत में बडे स्तर पर ‘हलाल’ प्रमाणित उत्पादों की मांग की जा रही है, साथ ही इसके लिए हिन्दू व्यापारियों को व्यापार करने के लिए ‘जमियत-उलेमा-ए-हिन्द’ जैसे संगठनों से हलाल प्रमाणपत्र लेने के लिए बाध्य बनाया जा रहा है । यह ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ धर्म पर आधारित व्यवस्था है तथा उसे बहुत ही चतुराई के साथ धर्मनिरपेक्ष भारत में लागू किया जा रहा है ।’’
यह विषय सुनने के उपरांत श्री. सिन्हा ने इस विषय में केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर अन्वेषण करने की मांग करने का, साथ ही हलाल प्रमाणपत्र के विषय में समाज में जागृति लाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया ।