स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने वाले को मिलेंगे २१ लाख रुपये !
अयोध्या में हनुमान गढी के महंत राजू दास की घोषणा !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के ओबीसी फेडरेशन के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा ‘श्री रामचरितमानस’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद, यहां के हनुमान गढी के महंत राजू दास ने मौर्य का सिर कलम करने पर २१ लाख रुपये देने की घोषणा की है । उन्होंने यह भी मांग की है कि ‘श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के विरुद्ध राज्य सरकार कठोर कार्यवाही करें.’ महंत राजू दास ने यह भी कहा कि यदि सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो हिन्दू अपने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए स्वयं कार्यवाही करेंगे ।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर महंत राजू दास का विवादित बयान, कहा- स्वामी का सिर लाओ…21 लाख पाओ | #ZeeEXCLUSIVE #Ramcharitmanas #SwamiPrasadMaurya pic.twitter.com/E5reBBdOdE
— Zee News (@ZeeNews) January 30, 2023
महंत राजू दास ने कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं कि मैं कभी किसी के धर्म का अपमान नहीं करता; परंतु उनकी कथनी एवं करनी में अंतर है । उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को महासचिव के रूप में पदोन्नत किया । उन्हें मौर्य के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए; क्योंकि संतों में रोष है ।