मुसलमानों द्वारा मस्जिद के पास एक हिन्दू युवक की हत्या

गोपालगंज (बिहार) की घटना !

  • क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था विवाद !

  • मुसलमानों के क्षेत्र से शव ले जाते समय भी हिन्दुओं पर आक्रमण

गोपालगंज (बिहार) – यहां के गांव बासडीला में मुसलमानों ने २७ जनवरी को एक मस्जिद के पास अंकित कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी, जो सब्जी लेने गया था । उनके मित्र रेओम, चंदन कुमार एवं शिवम कुमार को मुसलमानों ने घायल कर दिया । यहां तक ​​कि जब आरोपी के गांव से अंकित कुमार का शव ले जाया जा रहा था, तब भी मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आक्रमण किया । इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया एवं हवा में फायरिंग की । अब यहां भारी पुलिस बंदोबस्त है तथा तनावपूर्ण सन्नाटा है । हत्या क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में की गई है । विशेष बात यह है कि इस विवाद को पंचायत ने सुलझा लिया था ।

१. अंकित की हत्या के प्रकरण में शहादत मिया, श्मसेर मिया, सोनू मिया, आरिफ मिया, मुन्ना मिया, आदिल अली, सुभान अहमद, अहमद अली और दिलशाद अली के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट किया गया है । बताया यह भी जा रहा है कि इसमें कुछ महिलाओं समेत ३० से ३५ लोग सम्मिलित थे ।

२. अंकित के पिता मोहन प्रसाद ने कहा कि जब अंकित एवं उसके दोस्त मस्जिद के पास से जा रहे थे तो कुछ मुसलमानों ने उन्हें घेर लिया एवं अंकित को पीटना शुरू कर दिया । वे उसे वहां एक घर में ले गए तथा गला दबा कर उसकी हत्या कर दी ।

३. इस घटना की जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट कर दी है । इसमें कहा गया है कि बासडीला गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए झगडे में एक युवक अंकित कुमार आहत (घायल) हो गया । उपचार के समय उसकी मृत्यु हो गई । इस प्रकरण में ६ लोगों को बंदी बनाया (गिरफ्तार किया) गया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • बिहार में संयुक्त जनता दल एवं राष्ट्रीय जनता दल की हिन्दूद्वेषी गठबंधन *की सरकार होने के कारण हिन्दुओं की स्थिति पाकिस्तान जैसी हो गई है । लोगों को संगठित होकर हिन्दू शासकों को सत्ता देने का प्रयास करना आवश्यक है !
  • ‘मुसलमान देश में असुरक्षित हैं’, कहने वाले ऐसी घटनाओं पर सदैव चुप्पी साधे रहते हैं !