राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम अब ‘अमृत उद्यान’ !
केंद्र की भाजपा सरकार का अभिनंदनपूर्ण निर्णय !
नई देहली – नई देहली में राष्ट्रपति भवन के परिसर में बने ‘मुगल गार्डन’ का नाम परिवर्तन कर अब ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह उद्यान ३१ जनवरी से २६ मार्च तक सर्वसामान्य लोंगों के लिए खोल दिया जाएगा । प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से लोग इन बगीचों में भांति-भांति के फूलों की सुंदरता देखने आते हैं । १५ एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस उद्यान का निर्माण अंग्रेजों के काल में हुआ था ।
अमृतकाल में मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार! pic.twitter.com/xtmUhP6ldR
— BJP Behat Vidhansabha – 1 (@BJPBehatSre) January 28, 2023
अमृत उद्यान में गुलाब की १३८ प्रकार, १० हजार से अधिक ट्यूलिप एवं ७० अलग-अलग फूलों के पौधे हैं । इस उद्यान को पहली बार देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सर्वसामान्य लोगों के लिए खोल दिया था । तब से इसे प्रत्येक वर्ष वसंतऋतु में जनता के लिए खोल दिया जाता है ।
President Droupadi Murmu will grace the opening of the Amrit Udyan tomorrow. https://t.co/4rXOMlZXA3 pic.twitter.com/7WhgilMoWW
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 28, 2023
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को लगता है कि इस देश में मुगलों की कोई पहचान न रह जाए ! |