डेनमार्क में भी कुरान जलाई गई !
कोपेनहेगन (डेनमार्क) – स्वीडन और नीदरलैंड के पश्चात अब डेनमार्क में भी कुरान जलाई गई । ये घटनाएं कोपेनहेगन मस्जिद एवं तुर्की दूतावास के पास हुईं । डेनमार्क में कुरान जलाने के बाद तुर्की ने डेनमार्क के राजदूत को विदेश मंत्रालय में बुलाकर समझाया ।
Politician who burned Koran in Sweden – likely costing them their chance to join NATO – repeats his stunt in Denmark, sparking yet more fury from Turkey and the Muslim world https://t.co/EZO1K7L43f
— Daily Mail Online (@MailOnline) January 28, 2023
१. रैसमस पालुदन नाम में व्यक्ति ने कुरान जलाया । इससे पहले उसने स्वीडन में तुर्की दूतावास के बाहर कुरान का दहन किया था । उन्होंने तब कहा था कि अगर तुर्की स्वीडन को ‘नाटो’ (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) देशों में शामिल करने पर राजी नहीं हुआ तो मैं हर शुक्रवार को कुरान जलाऊंगा ।
२. यूरोप में स्वीडन एवं फिनलैंड ‘नाटो’ देशों में शामिल होना चाहते हैं; हालांकि, नाटो के 30 सदस्य देशों में से तुर्की इसका विरोध करता है । अब तुर्की ने स्पष्ट कर दिया है कि कुरान जलाने के कारण से उसे किसी देश से नाटो का सदस्य बनने की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए ।