‘बीबीसी न्यूज’ द्वारा हिन्दू विरोधी डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने पर जे.एन.यू. में विवाद !
डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगा होने पर भी कम्युनिस्ट छात्र संगठन द्वारा डॉक्यूमेंट्री दिखाने का प्रयास !
नई देहली – गुजरात के वर्ष २००२ के दंगे और उसमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का सहभाग। इस प्रकार से प्रस्तुत की गई ‘बीबीसी’ न्यूज चैनल की डॉक्यूमेंट्री को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में दिखाए जाने पर विवाद हो गया । २४ जनवरी की रात ९ बजे कम्यूनिस्ट विचारधारा के ‘जे.एन.यू.’ विद्यार्थी संगठन ने डॉक्यूमेंट्री दिखाने का प्रयास किया; परंतु विरोध के कारण इसे नहीं दिखाया जा सका । केंद्र सरकार द्वारा यह डॉक्युमेंट्री भारत में प्रतिबंधित होते हुए भी इसे यहां दिखाया जाना था ।
#FirstOnTNNavbharat: JNU में BBC की बैन डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, पथराव के बाद वसंतकुंज थाने तक मार्च निकाल रहे छात्र
कैसे हुई हंगामे की शुरुआत? @aishvaryjain दे रहे हैं पूरी जानकारी#BBC #BBCDocumentary #BBCDocumentaryRow #JNU #JNUCampus pic.twitter.com/TDlxCGTj7q
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 24, 2023
कम्यूनिस्ट विद्यार्थी संगठन ने आरोप लगाया है कि, जे.एन.यू. प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन रोकने के लिए विश्वविद्यालय की विद्युत आपूर्ति और इंटरनेट को रोक दिया । इसके उपरांत इस डॉक्युमेंट्री का विरोध करने वाले विद्यार्थी और समर्थक विद्यार्थियों में विवाद हो गया । जे.एन.यू. संगठन ने आरोप लगाया कि, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके ।
संपादकीय भूमिकाऐसी हिन्दू विरोधी और कानून विरोधी कम्युनिस्ट छात्र संगठन पर सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए ! |