केरल में पी.एफ.आई. के २४८ कार्यकर्ताओं की संपत्ति जप्त !
|
कोच्ची (केरल) – केरल सरकार ने जिहादी संगठन ‘पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के २४८ कार्यकर्ताओं की संपत्ति जप्त की है । इसकी जानकारी सरकार ने केरल उच्च न्यायालय में दी । सितंबर २०२२ में पी.एफ.आई. पर प्रतिबंध लगाए जाने के उपरांत उसके कार्यकर्ताओं ने राज्य में बंद करते हुए सरकारी संपत्ति की हानि की थी । इस पर उच्च न्यायालय ने संबंधित लोगों से हानि भरपाई वसूल करने का आदेश दिया था । इस आदेश पर पी.एफ.आई. के कार्यकर्ताओं की संपत्ति जप्त की गई । सर्वाधिक मलप्पुरम् जिले में १२६ कार्यकर्ताओं की संपत्ति जप्त की गई ।
Hartal Violence: केरल सरकार ने पीएफआई के 248 कार्यकर्ताओं की संपत्ति कुर्क की, हाईकोर्ट में दी जानकारी#Kerala #PFI https://t.co/iXYEguahxX
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 23, 2023
१. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इस विषय में केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, इस कार्यवाही में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है और जो दोषी हैं, उन्हें सरकार बचा रही है ।
२. सितंबर २०२२ में बंद के समय हुई हिंसा में ८६ लाख रुपए की सरकारी संपत्ति की तथा १६ लाख रुपए निजी संपत्ति की हानि हुई थी । इस प्रकरण में पुलिस ने ३६१ अपराध प्रविष्ट कर २ सहस्र ६७४ लोगों को बंदी बनाया था ।