संपूर्ण पाकिस्तान में विद्युत आपूर्ति बाधित !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में २३ जनवरी के दिन अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । इस कारण अनेक शहरों में अनेक घंटे बिजली नहीं थी । ‘विद्युत आपूर्ति पूर्ववत होने के लिए ८ से १० घंटे लग सकते हैं’, ऐसा बताया गया है । इस विषय में पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि, ‘नेशनल ग्रीड’ सुबह ७ बजकर ३४ मिनट पर बंद पडने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । इसमें सुधार करने के लिए गति से काम किया जा रहा है ।
Lights Out in #Pakistan as Energy-Saving Move Backfires https://t.co/ge8IxeG8S0
— Asharq Al-Awsat English (@aawsat_eng) January 23, 2023
ऊर्जामंत्री खुर्रम दस्तगीर ने ‘जिओ न्यूज’ को बताया कि, बिजली की बचत के लिए सदिर्यों में पाकिस्तान में विद्युत उत्पादन ‘युनिट्स’ बंद रखे जाते हैं । सुबह ७.३० बजे के लगभग जब आपूर्ति चालू की गई, तब उत्तर पाकिस्तान क्षेत्र के वोल्टेज पर दबाव आया । इस कारण एक के बाद एक यह प्रणाली बिगडती चली गई ।
Lights out in Pakistan as energy-saving move backfires https://t.co/inbMiybvub
— CTV Saskatoon (@ctvsaskatoon) January 23, 2023
पिछले वर्ष अक्टूबर में भी पाकिस्तान में इसी प्रकार से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी । उस समय कराची, लाहोर जैसे शहरों में लगभग १२ घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं थी ।