पीए.फ.आई. का कार्यकर्ता केरल से बंदी बनाया गया !
तिरुवनंतपुरम (केरल) – प्रतिबंधित जिहादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ.आई.) के कार्यकर्ता मोहम्मद सादिक को राष्ट्रीय अन्वेषण संस्था ने बंदी बनाया । कोल्लम जिले के चावड़ा में छापा मारा गया और वहां से आपत्तिजनक कागज-पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री हस्तगत की गई । इस संस्था में सादिक को ‘वार्ताकार ‘ के नाम से भी जाना जाता था । वह संगठन केआक्रमण समूह को गैर-मुसलमानों पर गुप्त जानकारी एकत्र कर प्रदान करता था । वह ऐसे लोगों की सूची बनाता था । वह मुसलमान युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों में भर्ती करने के लिएउकसाता था ।
#LIVE | NIA's crackdown on PFI continues; PFI activist taken into custody in Kerala.
Tune in to watch here – https://t.co/HbKDYgaNDs pic.twitter.com/Y83L3BDPzW— Republic (@republic) January 17, 2023
संपादकीय भूमिकागैर-मुसलमानों पर आक्रमण करने के उद्देश्य से उनकी जानकारी जुटा कर बना रहा था सूची ! |