आजमगढ (उत्तर प्रदेश) में बुर्के की आड में कैदियों को गांजा उपलब्ध करवानेवाली ४ मुसलमान महिलाओं को बंदी बनाया गया !
आजमगढ (उत्तर प्रदेश) – में पुलिस ने बुर्के की आड में गांजा उपलब्ध करवाने वाली चार मुसलमान महिलाओं को बंदी बनाया है । इनके नाम शबनम, मदीना, शहनाज एवं शबाना हैं । वे महिलाएं बुर्के में कैदियों से मिलती थीं एवं उन्हें मनचाही कीमत पर गांजा उपलब्धकरवाती थीं । उनके पास से ४ किलो गांजा नियंत्रण में लिया गया है ।
पुलिस के अन्वेषण में आरोपी महिलाओं ने बताया कि बंदियों से मिलने के बहाने वे उनकी मांग के अनुसार उन्हें गांजा उपलब्ध करवा देती थीं । कुछ दिन पूर्व ही वे गांजा देने के लिए कारावास के पास पहुंची तो पुलिस ने उनकी पूछताछ की । इससे ज्ञात हुआ कि उन्होंने बुर्के में गांजा छिपा रखा था । उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग प्रविष्ट किया है । इस प्रकरण में पुलिस आगे का अन्वेषण कर रही है ।
‘Ganja under burka’: Shabnam, Madina, Shahnaz and Shabana arrested for smuggling cannabis inside jail under their Islamic attires in Azamgarhhttps://t.co/RS0JUnKp67
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 20, 2023
संपादकीय भूमिकाअपराध केवल मुसलमान पुरुष ही नहीं, अपितु महिलाएं भी अग्रणी हैं, यह दर्शानेवाली घटना ! |