जनसंख्या की वृद्धि में चीन को पछाड़ कर विश्व में पहले क्रमांक पर भारत !
नई देहली – विश्व के विभिन्न देशों की जनगणना पर दृष्टि रखने वाली संस्था ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू’ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने वर्ष २०२२ में ही जनसंख्या के संदर्भ में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस प्रकार अब भारत विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है । संस्थान के आंकड़ों के अनुसार१९६१ के पश्चात पहली बार चीन की जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आई है । २०२२ के अंत में भारत की जनसंख्या १४१.७ करोड थी, जबकि चीन की जनसंख्या १४१.२ करोड है । चीन की जनसंख्या भारत से ५० लाख कम है । अप्रैल २०२३ तक भारत की जनसंख्या १४३ करोड़ को पार हो जाएगी ऎसा अनुमान है ।
Boon Or Curse? India Set To Overtake China As World’s Most Populous Country In 2023#India #China #population #UN pic.twitter.com/RO1SOVwOPt
— The Logical Indian (@LogicalIndians) January 19, 2023
गत वर्ष चीन में १ करोड़ ४१ सहस्त्र लोगों की मृत्यु हुई थी । पिछले २ मास में ६० सहस्त्र से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । चीन में एक ओर जहां मृत्यु दर बढ़ रही है, वहीं जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आई है ।
संपादकीय भूमिकास्वतंत्रता के उपरांत सभी दलों के शासनकाल में जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए ठोस प्रयास न करने का यह भयावह परिणाम है ! |