अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य पर आतंकवादियों के आत्मघाती आक्रमण का षडयंत्र !
नई देहली – गणतंत्र दिवस के दिन देहली सहित देश के बडे शहरों में आतंकवादी आक्रमण करने के षडयंत्र की जानकारी सामने आने पर अब पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर चल रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के स्थान पर भी आक्रमण किए जाने के षडयंत्र की जानकारी सामने आई है । यहां पर आत्मघाती आक्रमण करने की उनकी योजना है । जैश-ए-मोहम्मद ने यह षडयंत्र रचा है । इसके लिए नेपाल मार्ग से आत्मघाती आतंकवादियों की अयोध्या पहुंचने की संभावना है । श्रीराम मंदिर का ५० प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है ।
संपादकीय भूमिका‘जिहादी आतंकवाद कब नष्ट होगा ?’, ऐसा प्रश्न प्रत्येक भारतीय के मन में पिछले अनेक वर्षों से आ रहा है । इस समस्या का हल निकालने के लिए भारत द्वारा पाकिस्तान को नष्ट करने के साथ साथ देश के धर्मांधों की जिहादी मानसिकता नष्ट करना आवश्यक है । इसके लिए सरकार को प्रयास करने चाहिएं ! |