राखी सावंत को मुसलमान से विवाह करने पर इस्लाम का स्वीकार करना पडा ! – तस्लिमा नसरीन
नई देहली – अभिनेत्री राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी नामक मुसलमान व्यक्ति से विवाह करने की जानकारी उसने स्वयं सार्वजनिक करने के उपरांत अनेक प्रतिक्रिया व्यक्त हो रही हैं । प्रख्यात बांग्लादेशी लेखिका तस्लिमा नसरीन ने इस विषय पर एक ट्वीट किया है ।
Even Rakhi Sawant had to convert to Islam because she married a man who happened to be a Muslim. Like other religions Islam must be evolved and accept marriages between Muslims and non-Muslims.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) January 12, 2023
इसमें उन्होंने कहा है कि, ‘राखी सावंत को भी इस्लाम धर्म स्वीकार करना पडा ; क्योंकि उसने एक मुसलमान व्यक्ति से विवाह किया । अन्य धर्मों समान इस्लाम का भी विकास होना चाहिए । मुसलमान एवं गैरमुसलमानों को भी विवाह स्वीकारना चाहिए ।’