गाय के गोबर से बने मिथेन पर ट्रैक्टर चलेगा !

ब्रटिश प्रतिष्ठान द्वारा किया गया शोध !

नई देहली – ‘न्यू हॉलैंड’ नाम के इस ब्रिटिश प्रतिष्ठान ने द्रव रूप में मिथेन पर चलने वाला ट्रैक्टर विकसित किया है । इस ट्रैक्टर के प्रयोग से किसानों को महंगे डिजेल पर व्यय होने वाले पैसे बचेंगे, इसी के साथ खेती के काम करते समय ट्रैक्टर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन भी रोके जा सकेंगे । विशेष रूप से गाय के गोबर से ट्रैक्टर के लिए आवश्यक मिथेन सरलता से बना सकते हैं। ‘गूड न्यूज नेटवर्क’ ने इस विषय में समाचार प्रकाशित किया है ।

यह ब्रिटिश प्रतिष्ठान १० वर्षों से भी अधिक समय से बायो मिथेन उत्पादन पर शोध कर रही है । कॉर्नवॉल के एक खेत में लिए गए प्रशिक्षण में मिथेन पर चलने वाला ट्रैक्टर नियमित गति से चलता है, यह सिद्ध हुआ है । यह देखा गया है कि ट्रैक्टरों के उपयोग से १ वर्ष में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन २,५०० मीट्रिक टन से घटकर ५०० मीट्रिक टन तक अल्प हो जाता है ।

संपादकीय भूमिका

गाय का महत्त्व अब विदेश में भी सिद्ध होने लगा है । यह ध्यान में लेते हुए भारत सरकार गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गोधन संवर्धन के लिए कदम उठाएगी क्या ?