बांगलादेश के नेता तारिक रहमान (कहते हैं) ‘हिन्दू धर्म के ग्रंथ कोई भी नैतिक शिक्षा नहीं देते !’
बांगलादेश के नेता तारिक रहमान का हिन्दू विरोधी विधान !
ढाका (बांगलादेश) – हिन्दू धर्म के ग्रंथ कोई भी नैतिक शिक्षा नहीं देते हैं, ऐसा विधान बांगलादेश के ‘बांगलादेश गोनो राइट्स काउन्सिल’ के नेता और ‘जमात-ए-इस्लामी’ के प्रमुख नुरूल हक नूर के सहायक तारिक रहमान ने किया है । उसने हिन्दुओं के धर्मग्रंथों को ‘अश्लील’ कहा है । उन्होंने यह विधान सामाजिक माध्यम से सीधे प्रसारित हो रहे कार्यक्रम में किया ।
Bangladeshi leader Tarique Rahman refers to Hindu scriptures as 'porn text', claims they offer no moral teaching https://t.co/9MxttItQQH
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 12, 2023
बांगलादेश के स्थानीय प्रसार माध्यमों ने दावा किया है कि, तारिक रहमान का वीडियो प्रसारित होने के उपरांत कुछ रोहिंग्या नेताओं की हत्या की गई है । वर्ष २०२१ में दुर्गापूजा के समय बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण किए गए थे । इसके पीछे नुरूल हक नूर का हाथ होने की बात कही जाती है ।
‘अश्लील हैं हिंदू धर्म के सभी ग्रंथ…नहीं देते कोई नैतिक शिक्षा’ बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद इस मुस्लिम शख्स ने दिया विवादित बयानhttps://t.co/VsAC5h9Sky
— IBC24 News (@IBC24News) January 12, 2023
संपादकीय भूमिकाहिन्दू कभी भी अन्य धर्मों के ग्रंथ पर ऐसी टिप्पणी नहीं करते; लेकिन अन्य धर्म वाले हमेशा ही हिन्दुओं के धर्मग्रंथों पर टिप्पणी करते हैं, इसी को धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी सर्वधर्मसमभाव कहते हैं, यह ध्यान में लें ! |