रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने की याचिका पर फरवरी में होगी सुनवाई !
डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा, ‘अभी तक केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस संदर्भ में शपथपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है’ !
नई देहली – रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने के संदर्भ में डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई ! न्यायालय ने कहा कि वर्तमान में इस विषय पर खंडपीठ में सुनवाई होने के कारण तत्काल सुनवाई नहीं कर सकते ।
SC grants Centre time till Feb 1st week to respond on plea seeking 'Ram Setu's declaration as national heritage monument
Read @ANI Story | https://t.co/0loVEW1dtb#ramsetu #NationalHeritageMonument #SupremeCourt pic.twitter.com/kSbT6pcLVW
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
भाजपा के नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यायालय में कहा है कि इससे पूर्व ही ‘सॉलिसिटर जेनरल’ तुषार मेहता ने १२ दिसंबर तक शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा था; परंतु अभी तक उन्होंने उसे प्रस्तुत नहीं किया है । इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि इस विषय में सरकार का उत्तर तैयार है ।
इस पर सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता ने कहा, इस मांग के विषय में सरकार सोच रही है । इसलिए न्यायालय इस याचिका पर फरवरी में सुनवाई करे ।