भारत और चीन की सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण ! – सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
नई देहली – चीन की उत्तरी सीमा पर स्थिति भले ही नियंत्रण में है, किन्तु वह अभी भी तनावपूर्ण है ! भारतीय सेना प्रमुख मनोज पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ।
Situation on China border 'stable but unpredictable, ready to deal with any situation': Army chief Gen Pande https://t.co/n54WoXvpz6
— TOI India (@TOIIndiaNews) January 12, 2023
१. सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है और हम किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं । यद्यपि चीन ने वहां सैनिकों की संख्या में वृद्धि की है, किन्तु हम उन पर तीक्ष्ण दृष्टि बनाए हुए हैं । जम्मू-कश्मीर में फरवरी २०२१ से सीमा पर संघर्षविराम है तथापि सीमा पार से निरंतर आतंकवाद को समर्थन मिल रहा है । आतंकवाद का ढांचा वहां अब भी उपस्थित है। अत: भारत सतर्क है । पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में शांति है । इन राज्यों में आर्थिक नीतियों और विकास कार्यों के अच्छे परिणाम दृष्टिगत हैं ।
२. जम्मू के राजौरी क्षेत्र में आतंकियों द्वारा हिन्दुओं की हत्या के प्रकरणों का उल्लेख करते हुए मनोज पांडे ने सूचित किया कि हमारा शत्रु लक्षित प्राण हरण कर रहा है । पीर पंजाल क्षेत्र के दक्षिण में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लक्षित हत्याएं की जा रही हैं । यहां घुसपैठ अधिक होती है । सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना ड्रोन की सहायता से इसे रोकने के प्रयत्न कर रही है ।
३. थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि महिला अधिकारियों को शीघ्र ही भारतीय सेना के ‘कोर ऑफ आर्टिलरी’ में समाहित किया जाएगा । हमने इस संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है और अपेक्षा है कि इसे त्वरित ही स्वीकार कर लिया जाएगा ।
जोशीमठ नगर में सेना के २५ ठिकाने खाली कर दिए गए !
उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन से घरों और अन्य ढांचों में दरारें आ रही हैं । इसमें सैन्य चौकियां भी हैं । सेना की २५ से २८ चौकियों में दरारें पड़ने से वहां तैनात जवानों को अन्य ठिकानों पर स्थानांतरित कर जगह खाली कर दी गई है । इस संबंध में थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि हमने जवानों को अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया है । आवश्यकता पड़ने पर हम ´ओली´ में स्थायी रूप से सैनिकों की तैनाती करेंगे ।’ जोशीमठ से माणा जाने वाली सड़क में भी दरारें आ गई हैं । हम इस मार्ग को ठीक कर रहे हैं ।