कानपुर में हृदयाघात (हार्ट अटैक) से ९ दिनों में १३० लोगों की मृत्यु !

ठंड का प्रभाव होने का विशेषज्ञों का मत !

कानपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां गत ९ दिनों में ह्रदयाघात (हार्ट अटैक)से १३० लोगों की मृत्यु ! यहां प्रतिदिन १ से डेढ सहस्र रुग्ण (बीमार) चिकित्सालय में आ रहे हैं । इसलिए चिकित्सालय भर गए हैं तथा उनमें बैठने के लिए भी स्थान नहीं है । लक्ष्मणपुरी के के.जी.एम.यू. के कार्डियोलॉजी के प्राध्यापक डॉ. अक्षय प्रधान के कथनानुसार, ठंड के दिनों में ह्रदयाघात (हार्ट अटैक) का संकट वृद्धों तक ही सीमित नहीं रहा है । ऐसे अनेक प्रकरण (केसेज) सामने आए हैं, जिनमें छोटे बच्चों को भी ह्रदयाघात (हार्ट अटैक) के झटके आ रहे हैं । आजकल किसी भी आयु में ह्रदयाघात (हार्ट अटैक) आ सकता है । इसलिए ठंड में आवश्यक ध्यान रखना चाहिए ।

कानपुर के एल.पी.एस. हृदयरोग केंद्र के संचालक डॉ. विनय कृष्ण ने बताया कि चिकित्सालय में रक्तचाप के रुग्णों की संख्या बढ रही है ।

गत वर्ष की तुलना में आंकडे बढ गए हैं । इस आंकडे से सभी त्रस्त हैं । अब तक कभी इतनी संख्या में मृत्यु नहीं हुई थी । कोरोना का प्रभाव तथा सर्दी का मिश्रण घातक हो रहा है ।