बक्सर (बिहार) में थर्मल पॉवर प्लांट का विरोध करने वाले ग्रामीणों को पुलिस ने पीटा !
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया लाठी-डंडों और लोहे की छडों से आक्रमण
बक्सर (बिहार) – यहां थर्मल पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस और बिजलीघर पर लाठी-डंडों और लोहे की छडों से आक्रमण कर दिया । ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों की तोड फोड कर आग लगा दी । इस समय पुलिस ने हवा में गोलीबारी करते हुए भीड को भगाने का प्रयास किया । इस हिंसा में ४ पुलिसवाले घायल हो गए । वर्तमान में यहां बडी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है ।
बिहार के बक्सर जिले में थर्मल पावर प्लांट का मामला
जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग करने पर घरों में घुसकर बिहार पुलिस किसानों को बुरी तरह पीटा#BiharNews #socialmedia #viral2023 #thermalpowerplants @bihar_police @NitishKumar pic.twitter.com/uPhCPYOMe1— Dainik Bhaskar UP/UK (@dbupuk) January 11, 2023
पिछले ८५ दिनों से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं । १० जनवरी को ग्रामीणों ने इस परियोजना के मुख्य प्रवेशद्वार पर ताला लगाकर धरना दिया । उस समय पुलिस ने कुछ नहीं किया; लेकिन रात में पुलिस ने ग्रामीणों के घर में घुसकर उन्हें अमानवीय ढंग से मारा, साथ ही ४ लोगों को बंदी बनाया । इस कारण गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे दिन पुलिस पर आक्रमण किया ।
लाठीचार्ज से भड़के किसान, बिहार के बक्सर जिले में किसानों ने पुलिस की गाड़ियों को फूंका.https://t.co/nN4dRGZJW2#Bihar #Buxar
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 11, 2023
संपादकीय भूमिकालोकतांत्रिक मार्ग से विरोध करने वाली जनता को पीटने पर यदि जनता गुस्से में आती है, तो इसे गलत कैसे कहेंगे ? जनता को पीटने वाली पुलिस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ! |