‘गैर मुसलमान अल्ला के शत्रु होने से आपके भी शत्रु !’
कनाडा के इमाम शेख यूनुस कथराडा का मुसलमानों को द्वेषपूर्ण आवाहन !
(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला)
ओटावा (कनाडा) – गैर मुसलमान जिनमें ईसाई, यहूदी और अन्य नास्तिक सहभागी हैं, वे अल्ला के शत्रु हैं । आपको क्या लगता है कि वे आपके मित्र हैं ? नहीं । यदि वे अल्ला के शत्रु हैं, तो वे आपके मित्र कैसे हो सकते हैं ? मुझे लगता है कि, अपने बच्चों को यह अच्छे से समझाकर बताना चाहिए । अल्ला के शत्रु होने के कारण वे आपके भी शत्रु हैं । इनमें से कुछ गैर मुसलमानों को अल्ला के अस्तित्व पर ही विश्वास नहीं । आप ऐसे लोगों को अपना मित्र बना सकते हैं क्या ?, इस प्रकार के द्वेषपूर्ण विधान कनाडा के इमाम शेख यूनुस कथराडा ने किए हैं । इसका एक वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । अमेरिका के ‘मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ के ट्विटर खाते ‘मेमोरी’ से यह वीडियो प्रसारित किया गया है । यूनुस के ऐसे अनेक वीडियो उसके सामाजिक माध्यम के खातों से प्रसारित हुए हैं; लेकिन उन पर अभीतक कार्यवाही नहीं हुई है ।
Canadian Imam Younus Kathrada: Non-Muslims Are Our Enemies – Our Children Must Understand This; May Allah Annihilate the Heretics and the Atheists #Canada #Jews #Christians #Antisemitism pic.twitter.com/s29NoV2Sjf
— MEMRI (@MEMRIReports) January 6, 2023
इस वीडियो के अंत में यूनुस, ‘अल्ला, इस्लाम और मुसलमानों को शक्ति दे । काफिर ( मूर्तिपूजक ) और देवताओं की पूजा करनेवालों का अपमान कर । इस्लाम के शत्रुओं का और काफिरों का सर्वनाश कर’, ऐसी प्रार्थना करते हुए दिख रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|