केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठन ‘पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट’ पर प्रतिबंध लगा दिया है !
नई देहली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त´ पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट´और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है । इन संगठनों केविरुद्ध ´अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), १९६७´ के अंतर्गत कार्रवाई की गई है ।´पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट´ को आतंकवादी संगठन ´जैश-ए-मोहम्मद´ की एक उप-शाखा के रूप में जाना जाता है ।
Centre bans People's Anti-Fascist Front, a proxy of #JaisheMohammed https://t.co/NczjV28GBO
— The Tribune (@thetribunechd) January 7, 2023
´पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट´ नियमित रूप से भारतीय सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं, साथ ही जम्मू और कश्मीर में कार्यरत अन्य राज्यों के लोगों को धमकी देता था । यह संगठन जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ भारत के अन्य प्रमुख नगरों में भी आतंकी गतिविधियों को करने के षड्यंत्र में संलिप्त है। गृह मंत्रालय ने कहा, “वह बंदूक, गोला-बारूद और विस्फोटकों को चलाने का प्रशिक्षण दे रहा था ।”
केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ‘लश्कर-ए-तैयबा’ की शाखा आतंकी संगठन ‘टी.आर.एफ.’ पर भी प्रतिबंध लगा दिया था ।