बांग्लादेश में हिन्दू संगठन के नेता को पैगंबर का कथित अपमान करने के लिए ७ वर्ष का कारावास !
|
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में हिन्दू संगठन ´जातिया हिन्दु महाजोते’ के नेता राकेश राय को कथित रूप से पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के लिए ७ वर्ष कारावास दिया गया एवं एक लाख टका (८०,००० सहस्त्र रुपये) का दंड भी लगाया गया है। २०१७ में उन पर फेसबुक के माध्यम से पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगा था । उस समय उनके विरुद्ध बंगलादेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे । रॉय को तबबंदी बना लिया गया था । तदनंतर उन्हें जमानत पर मुक्त कर दिया गया । रॉय के अधिवक्ता इश्तियाक अहमद चौधरी ने कहा कि हम इस दंड के विरुद्ध उच्च न्यायालय में जाएंगे ।
Bangladesh: Hindu activist Rakesh Roy sentenced to 7 years in jail over ‘blasphemy’ case, Roy says he was framed using fake account in his namehttps://t.co/NiNPaOEAHe
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 4, 2023
राकेश रॉय के अनुसार वर्ष २०१७ में अब्दुल अजीज नाम का व्यक्ति जकीगंज परिसर में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा रहा था। जब मैंने उसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने मेरे नाम से एकझूठा फेसबुक खाता बनाया एवं उस पर पैगंबर के संबंध में आपत्तिजनक संदेश लिखे और उसके उपरांत मेरे बंदी बनाने की मांग की ।
संपादकीय भूमिकाइस्लामिक देशों में हिन्दुओं के धर्मांतरण का विरोध करने वालों को या तो मार दिया जाता है या उन्हें झूठे अपराध में फंसा दिया जाता है, इस घटना से यह स्पष्ट होता है ! |