वर्तमान समय खतरनाक है ! – विदेशमंत्री एस. जयशंकर

विदेशमंत्री एस. जयशंकर

वियना (ऑस्ट्रिया) – युरोपीय लोगों को यह ध्यान में लेना चाहिए कि, जीवन के कठिन भाग की ओर हमेशा ही दूसरे द्वारा ध्यान नहीं रखा जाएगा । यदि विश्व में एक ही शक्ति का वर्चस्व निर्माण हुआ, तो कोई भी क्षेत्र स्थिर नहीं होगा, ऐसा विधान भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने यहां के ‘डाई प्रेस’ इस दैनिक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में किया । ‘वर्तमान समय खतरनाक है । उन्होंने यह भी कहा कि, इस संक्रमण काल में नई वैश्विक व्यवस्था बनाने में समय लगेगा; कारण बदलाव बडा है’ ।

जयशंकर आगे बोले कि,

१. युरोप केवल अपने ही क्षेत्र का विकास करना चाहता है । जितना संभव है, वह अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं से दूर रहना चाहता है, साथ ही रक्षा के कठिन प्रकरणों से भी ये दूर रहते हैं । युरोप ने व्यापार पर ध्यान केंद्रित किया । बहुपक्षवाद पर जोर दिया । ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ (वैश्विक तापमान वृद्धि) और मानवाधिकार जैसे सूत्रों पर स्वयं की शर्तों के अनुसार विश्व को आकार देने के लिए आर्थिक बल का प्रयोग किया ।

२. एक-दूसरे में विवाद होने पर भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीकार किया कि, अमेरिका अब वह भूमिका नहीं निभा सकता जो उसने कभी विश्व मंच पर निभाया था। इस कारण उसे पीछे हटना चाहिए । अमेरिका को अब यह समझ में  आया है कि,उसे स्वयं की पहले जैसी क्षमता निर्माण करनी चाहिए; इसीलिए वह हमारे जैसे देशों को सहायता करने लगा है ।