(कहते हैं) ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में रा. स्व.संघ का कोई योगदान नहीं !’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तथ्यहीन आरोप
पाटलिपुत्र (बिहार) – भारत के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई योगदान नहीं था । बिहार के मुख्यमंत्री तथा संयुक्त जनता दल के प्रमुख नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि संघ को स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं था । नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे पिता स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित हुए थे ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. https://t.co/ZIFPACmQQ5
— AajTak (@aajtak) January 1, 2023
मेरा जन्म स्वतंत्रता के पश्चात हुआ था; किंतु मैंने स्वतंत्रता संग्राम का प्रत्येक सूत्र समझकर लिया । भारत की स्वतंत्रता में म.गांधी के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते; किंतु अब सभी देख रहे हैं कि कुछ लोग राष्ट्रपिता के विषय में क्या-क्या बातें कर रहे हैं । अब वे कह रहे हैं, ‘पुराने राष्ट्रपिताओं को भूल जाओ, राष्ट्र के नए पिता आ गए हैं ।’ इन नए राष्ट्रपिताओं ने भारत के लिए क्या किया ? क्या उन्होंने कोई काम किया है ? उनके समय में भारत ने किस क्षेत्र में प्रगति की ? उन्होंने केवल बलपूर्वक नई तकनीक का उपयोग किया है । पहले मीडिया उन पर स्पष्ट रूप से अपना मत व्यक्त करता था, चाहे सरकार हो अथवा विपक्ष; परंतु आज मीडिया वही लिख रहा है जो उसे कहा जा रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|