कोच्चि (केरल) में हुए ‘कार्निवाल’ में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे जैसी मूर्ति बनाई गई !
भाजपा के आरोप के उपरांत आयोजकों ने प्रतिमा परिवर्तन करने का किया आश्वासन !
(‘कार्निवाल’ मार्ग में नाचते-गाते उत्सव मनाना पाश्चात्य प्रथा है)
कोच्चि (केरल) – यहां कोच्चि कार्निवाल में बनी एक मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती-जुलती है । भाजपा नेता केएस शैजू ने आरोप लगाया कि इससे उनका अपमान हुआ है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्निवाल स्थल पर विरोध प्रदर्शन भी किया । उन्होंने मांग की है कि कार्निवाल के आयोजकों को क्षमा मांगनी चाहिए । पुलिस में परिवाद भी की गई है । इस विरोध के उपरांत कार्निवाल के आयोजकों ने प्रतिमा परिवर्तन का आश्वासन दिया । (ध्यान दें कि यदि विरोध न होता तो प्रतिमा का रूप परिवर्तित नहीं होता ! – संपादक) प्रतिवर्ष कार्निवाल के समय यहां पप्पनजी नाम की प्रतिमा बनाई जाती है । इसे ३१ दिसंबर की रात को जलाया जाता है ।
Cochin Carnival: BJP objects over 'Papanji' face resembling PM Modi, organisers agreed to change it #CochinCarnival#Papanji https://t.co/UXvY5IwJtH
— India TV (@indiatvnews) December 29, 2022
संपादकीय भूमिकाकम्युनिस्टों के राज्य में ऐसा हो तो आश्चर्य क्या ? प्रधानमंत्री के चेहरे की मूर्ति बनाना मोदी द्वेषमूलक ! |