दिल्ली में नूतन मराठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तनावमुक्ति पर सनातन संस्था द्वारा प्रवचन का आयोजन !
दिल्ली, पहाडगंज – यहां के नूतन मराठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिकाओं के लिए तनाव मुक्ति के विषय में प्रवचन का आयोजन किया गया । इसमें कु. कृतिका खत्री ने बताया, ‘‘आज हमारे जीवन में तनाव के विविध कारण हैं । तनावमुक्त रहने के लिए प्रतिदिन हमें कुछ समय आत्म-निरीक्षण करना चाहिए । स्वयं की कृतियों का अवलोकन कर हम कहां अनुचित कृति या आचरण कर रहे हैं, वह देखकर उसके पीछे के हमारे व्यक्तित्व के दोष को ढूंढना चाहिए । इससे अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु उचित कृति और आचरण करने में सहायता होती है ।’’
अपनी कृति उचित हो और मन में सकारात्मक विचार रहें, तो जीवन कैसे आनंदमय बनता है, इस विषय में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी ।
उपस्थित शिक्षकों ने अपनी मन की शंकाएं पूछीं और इस आयोजन की सराहना की । प्रधानाचार्य श्री. गुलशन नागपाल जी ने बताया, ‘‘इस प्रकार के आयोजनों से सभी शिक्षकों को एक अच्छे व्यक्तित्व निर्माण हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, आगे भी ऐसे आयोजन करते रहें ।’’