मध्यप्रदेश में ३०० लोगों को, तो छत्तीसगढ में ७० परिवारों को हिन्दू धर्म में घर वापस लाया गया !
दमोह (मध्य प्रदेश) – यहां राम कथा कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्रीजी ने ३०० लोगों को हिन्दू धर्म में वापस लाया । दूसरी ओर छत्तीसगढ राज्य के जसपुर के विशाल हिन्दू सम्मेलन में ‘अखिल भारतीय घर वापसी’ के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ५० परिवारों को पुन: हिन्दू धर्म में वापस लाया ।
क्रिसमस का दिन, बागेश्वर धाम की राम कथा और 300 लोगों ने की घर वापसी: पत्थलगाँव में भी 50 परिवार मूल धर्म में लौटे#Gharwapasihttps://t.co/sIuAwCNhhr
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 26, 2022
इन हिन्दुओं को ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रलोभन दिखाकर उनका धर्मांतरण किया था । क्रिसमस के दिन ही यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ । छत्तीसगढ के नारायणपुर में क्रिसमस के दिन २० परिवारों को गंगाजल देकर (पिलाकर) उनकी भी घर वापसी की गई ।