देहरादून (उत्तराखंड) में मुसलमान युवती का विवाह एक हिन्दू युवक से करने का युवती के परिवार वालों का विरोध !
देहरादून (उत्तराखंड) – यहां एक हिन्दू युवक से विवाह करने का प्रयत्न करने वाली एक मुसलमान युवती के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में की , जिसके उपरांत पुलिस ने उसे उसके प्रेमी के घर से ढूंड निकाला। युवती ने दंडाधिकारी के न्यायालय में कहा, ‘मैं सज्ञान हूं और अपने मन व स्वयं की इच्छा से यहां रह रही हूं।’ इस समय दोनों पक्षों के लोग तथा हिन्दुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता न्यायालय के बाहर एकत्रित हो गये और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी, अत: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
१. १८ नवंबर को मुसलमान युवती हिन्दू प्रेमी के घर चली गई और वहीं रहने लगी। लड़की के परिजनों ने जब पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत प्रविष्ट कराई तब पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से ढूंढ़ निकाला। तब उसने कहा मैं सज्ञान हूं एवं और यहां स्वयं की इच्छा से रह रही हूं’।
२. इसी कालावधि में दोनों ने एक मंदिर में जाकर विवाह कर लिया। उसे वैधानिक मान्यता प्राप्त हो इसलिए उसने दंडाधिकारी न्यायालय में याचिका दी थी। इस पर न्यायालय ने उन्हें प्रस्तुत होने के लिए कहा था। जब युवती के परिजन वहां पहुंचे तो तनाव निर्माण हो गया। न्यायालय में अगली सुनवाई ३० दिसंबर को होगी। न्यायालय ने पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
संपादकीय भूमिकाजब कोई मुसलमान युवक किसी हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाता है और हिन्दू उसका विरोध करते हैं, तब हिंदुओं को ‘सर्वधर्मसमभाव ‘ की दवा पिलाने वाले निधर्मी अब कहां हैं ? |